गोड्डा, नवम्बर 12 -- गोड्डा। स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर महिला कॉलेज गोड्डा में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद: आधुनिक शिक्षा पद्धति के प्रणेता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. साबरा तबस्सुम ने की। सेमिनार में वक्ताओं ने मौलाना आजाद के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली को आधुनिक, समावेशी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक डॉ. ब्रजेश मिश्रा, डॉ. दिनेश प्रसाद यादव, डॉ. राजीव रंजन भारती, अलीमुद्दीन, डॉ. सुधि वत्स, डॉ. रेखा सिंह, पूनम झा, विभा सिंह, सुहागनी मरांडी, डॉ. संजु सिंह, अरविन्द झा, अरविन्द यादव, मनोज कुमार, सरिक खान,...