मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी, । शहर के डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उनके यहां प्रतिवर्ष नियमित रूप से सरस्वती पूजा हो सकेगी। साथ ही इसके लिए बाहर से प्रतिमा मंगाने की जरूरत नहीं होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.नलिन विलोचन कॉलेज में मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। मंदिर में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा स्थायी होगी। इसका सारा खर्च प्राचार्य खुद वहन कर रहे हैं। पूर्व में यहां बाहर से खरीद कर प्रतिमा लायी जाती थी। इधर, विगत दो वर्षों से पूजा की परंपरा भी बंद हो गयी थी। ऐसे में प्राचार्य के पहल की खूब सराहना हो रही है। प्राचार्य डॉ.नलिन विलोचन ने बताया कि पूर्व में यहां सरस्वती पूजा की सुखद परंपरा रही है। लेकिन विगत कुछ सालों से पूजा नहीं हो रही थी। शिक्षकों व शिक्षक...