भभुआ, जून 30 -- प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय को दिए गए योगदान पर की गई विस्तार से चर्चा (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को एक भावुक पल तब देखने को मिला, जब महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. तारा सिंह एवं दर्शनशास्त्र के वरिष्ठ अध्यापक डॉ. उपेंद्र नारायण सिंह को विधिवत सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार पांडेय व संचालन डॉ. राजन सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ की गई। प्राचार्य डॉ. शिव कुमार पांडेय ने ने कहा कि डॉ. तारा सिंह ने महाविद्यालय को सींचा है। एक नई दिशा दी हैं। उनके नेतृत्व में संस्थान ने शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ अनुशासन में भी उल्...