हल्द्वानी, अप्रैल 8 -- हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में मंगलवार से सांस्कृतिक परिषद की ओर से दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का रंगारंग आगाज हुआ। शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रो.आभा शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो.टीबी सिंह, प्रो.रश्मि पंत, प्रो.नरेंद्र कुमार और सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ. विभा पांडे ने किया। कार्यक्रम के पहले दिन मेहंदी प्रतियोगिता, एकल गायन, एकल नृत्य, स्वरचित काव्य पाठ, स्टैंडअप कॉमेडी और वाद्य एकल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निर्णायक में डॉ. हेमलता धर्मशक्तू, डॉ.हिमानी पंत, डॉ.रुचि रजवार रहीं। संचालन एमए अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा इशिका पांडे, संजना भट्ट ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...