हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। स्पर्श गंगा अभियान के तहत इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और नमामि गंगे की ओर से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सफाई की और आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। एनएसएस प्रभारी एवं नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि स्पर्श गंगा अभियान के अंतर्गत नियमित स्वच्छता गतिविधियां, जनजागरूकता कार्यक्रम, जल स्रोतों का संरक्षण, प्लास्टिक उपयोग में कमी, स्वच्छता शपथ और पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का प्रचार किया जाता है। युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा के सपने को हकीकत में बदला जा सकता है। डॉ. फकीर सिंह, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. हिमानी, डॉ. प्रभा सा...