गोड्डा, नवम्बर 28 -- गोड्डा। स्थानीय महिला महाविद्यालय गोड्डा में गुरुवार को आयोजित खेलों इंडिया अस्मिता किकबॉक्सींग लीग में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 157 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा और खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्राण कुमार महतो द्वारा किया गया। जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर श्री वशिष्ठ नारायण (एसएसजे डिग्री कॉलेज, बोरियों) ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए खेलों में अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि अदानी के अर्चना व प्रीती मैडम मौजूद रहे। पूरा आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमन लता के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें आयोजन समिति के सदस्य डॉ. सुधि वत्सा, डॉ. नूतन झा, श्रीमती बिवा सिंह, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. संजू सिंह, डॉ. बिभा रॉय, श्रीम...