गोड्डा, मई 25 -- गोड्डा। गोड्डा के महिला कॉलेज में शनिवार को महिला उत्पीड़न और महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर छात्राओं के बीच गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महिला कॉलेज परिसर में महिला शिकायत केंद्र की शुरूआत भी की गई तथा एक शिकायत पेटी लगाई गई। इस जागरूकता अभियान के दौरान एसडीपीओ ने सभी छात्राओं को महिला उत्पीड़न , यौन उत्पीड़न, गुड टच और बाद टच जैसे अलग अलग हिंसा के बारे में अवगत कराया । इसके साथ महिलाओं से जड़े कानून की भी जानकारी दी । यह अभियान महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने और उन्हें सशक्त बनाने को लेकर चलाया जा रहा है । इस अभियान के दौरान कॉलेज परिसर में शिकायत पेटी भी लगाई गई , जिसमे कोई भी छात्रा को किसी भी तरह की शिकायत होती है तो वो उस शिकायत पेटी में डाल...