मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया ।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर शिक्षकों ,कर्मियों और छात्राओं ने महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। महाविद्यालय के विभिन्न वर्गकक्ष की सफाई की।राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक की समन्वयक डॉ पूजा कुमारी गुप्ता और इकाई दो की समन्वयक डॉ पुष्पलता झा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा यह छात्राओं को सामाजिक और राष्ट्रीय सेवा के लिए प्रेरित करता है। डॉ निवेदिता कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया उनका आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय भाषण मे...