गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्री आरके महिला कॉलेज गिरिडीह की ओर से इन्टर ग्यारहवीं के सत्र 2024-26 की परीक्षा में पास हो चुकी बच्चियों के नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्यपाल सचिवालय झारखण्ड के एक पत्रांक के माध्यम से यह सूचना प्रसारित की गई है कि उपरोक्त सत्र में इन्टर ग्यारहवीं की परीक्षा पास कर चुकी छात्राओं की सभी संकायों की पढ़ाई अपने ही महाविद्यालय से होनी है। अत: 11वीं पास या प्रोमोटेड छात्राओं का नामांकन 12वीं में 21 जुलाई से साढ़े दस बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया जाएगा। इसकी फीस पचास रूपए निर्धारित की गई है। नामांकन के लिए कक्षा ग्यारहवीं का प्रवेश पत्र, रिजल्ट तथा इंटर 11वीं का नामांकन रसीद की छायाप्रति तथा जाति व आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। साथ ही जिन छात्राओं ने 11वीं में सीएलसी ले ली है, उसे सीएलसी...