चाईबासा, मार्च 13 -- चाईबासा, संवाददाता। महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड. विभाग में सेमेस्टर 1 तथा सेमेस्टर 2 की छात्राओं ने होली की रंगबंध शीर्षक से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज की विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य तथा बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी प्राध्यापक मौजूद रहीं। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने सभी का स्वागत किया तथा होली के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात होली संगीत, बाहा तथा सरहुल पर्व से संबंधित लोकगीतों को गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर धूमधाम से महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता तथा होली के अवसर पर बनाए जाने वाले पकवान पर फूड मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी छात्राओं ने एक दूसरे के गालों पर गुलाल लगाकर तथा प्राध्यापकों से आशीर्वाद प्राप्त कर बिना के...