चाईबासा, अगस्त 12 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा राष्ट्रीय सेवा योजना बीएड यूनिट की तरफ से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को प्रकट करना था। मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने हर घर तिरंगा के महत्व को बताया और हरी झंडी दिखा कर रैली की शुरुआत की। यह तिरंगा रैली महिला कॉलेज से आरंभ हुई और पोस्ट ऑफिस चौक तक पहुँची।यहाँ छात्राओं ने झंडे के सम्मान में नारे लगाए। इस अवसर पर महिला कॉलेज के सभी प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित हुए इसके तत्पश्चात सीआरपीएफ 194 बटालियन में कमांडेंट मनोज डांग, सेकंड इन कमांडेंट जितेंद्र कुमार ,डिप्टी ...