चाईबासा, मई 18 -- चाईबासा। इग्नू स्टडी सेंटर 0525 महिला कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में इग्नू जनवरी सत्र 2025 के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें जनवरी सत्र के लगभग 120 से अधिक लर्नरस ने इग्नू पाठयक्रम के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारियाँ ली। स्टडी सेंटर की समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने जनवरी सत्र के सभी शिक्षार्थियों का स्वागत किया। असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अर्पित सुमन ने इग्नू की विशेषताओं के बारे बताया। इग्नू के शिक्षा प्रणाली के साथ- साथ मूल्यांकन प्रणाली के साथ इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों की विस्तृत जानकारी दी। असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ० प्रशांत कुमार खरे असाइनमेंट लिखने और जमा करने के बारे विषय में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया अध्ययन केंद्र खुलने का समय सोमवार से शनिवार सुबह 7.30 से 10.30 है तथा रविवार को केंद्र खुल...