चाईबासा, नवम्बर 12 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा बीएड बहुउद्देशीय कक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवन एवं भारतीय शिक्षा में योगदान पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बी‌एड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बीएड की छात्राओं के चार समूहों में यथार्थवाद ग्रुप ने मौलाना साहब की जीवन, आदर्शवाद ग्रुप ने उनकी राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान, प्रकृतिवाद ग्रुप ने उनके पहले शिक्षा मंत्री के रूप में योगदान तथा प्रयोजनवाद ग्रुप द्वारा उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं का चर्चा की। तत्पश्चात डॉ. अर्पित सुमन, डॉ. राजीव लोचन नमता, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. बबीता कुमारी, शीला समद, मदन मोहन मिश्रा, सितेंद्र रंजन सिंह और धनंजय कुमार ने अपना मंतव्य रखा। इस अवसर ...