चाईबासा, अगस्त 15 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 174 बटालियन, आईक्यूएसी और राष्ट्रीय सेवा योजना महिला कॉलेज चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन बीएड विभाग के मल्टीपरपज हॉल में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप कमांडेंट मनोज डांग और असिस्टेंट कमांडेंट शांति किस्कू उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि नशे की लत या किसी नशे की चीज का एडिक्शन होना एक मानसिक बीमारी है, जो किसी एक चीज (शराब, ड्रग्स) के लगातार उपयोग के कारण होती है। मौके पर कमांडेंट मनोज डांग ने नशा के मनोवैज्ञानिक कारण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा नशे की लत के मनोवैज्ञानिक कारण कई हो सकते हैं, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, सामाजिक दबाव, भावनात्मक संकट और व्यक्तिगत अनुभव शामिल हैं। तत्पश्...