चाईबासा, फरवरी 22 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर 0525 के द्वारा महिला कॉलेज चाईबासा के मेगा स्किल सेंटर पर कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर इग्नू समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने सभी का स्वागत किया और कहा कि इग्नू द्वारा दिए गए शैक्षिक अवसरों पर लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने इग्नू के स्थापना के उद्देश्य से अवगत कराया और बताया कि इग्नू जन -जन का विश्वविद्यालय है जिसमें सबको शिक्षा के समान अवसर मिलते हैं। इस मीटिंग में सहायक समन्वयक डॉ अर्पित सुमन ने मेगा स्किल सेंटर के प्रशिक्षुओं को बी.एड. से संबंधित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज खुद को अपडेट करने की जरूरत है। 28 फरवरी 2028 तक ऑनलाइन एडमिशन जारी है इच्छुक शिक्षार्थी नामांकन ल...