चाईबासा, दिसम्बर 21 -- चाईबासा। चाईबासा के टुंगरी के हीरो सर्विस सेंटर के पास से बाइक सवार व्यक्ति द्वारा महिला कॉलेज चाईबासा की छात्रा की साइकिल के बास्केट से बैग की छीन कर फरार हो गया। घटना के बाद मंझारी प्रखंड के बरकुडिया निवासी छात्रा माधुरी अल्डा ने मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने बताया कि घटना शनिवार को लगभग 12 बजे का है। वे महिला कॉलेज चाईबासा से तांबो स्थित अपने भाड़े के मकान में जा रही थी। वे महिला कॉलेज चाईबासा का बीए की नियमित छात्रा है। कॉलेज से घर जाते समय अचानक टुंगरी हीरो सर्विस के पास एक बाइक सवार व्यक्ति ने बैग छीनकर भाग गया। बैग में मोबाइल फोन, कॉलेज का मूल दस्तावेज, आधार कार्ड व रुपये सहित आदि अन्य समान था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही छिनताई करने वाला आरोपी का सीस...