रांची, दिसम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी में प्रस्तावित महिला कॉलेज भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण सोमवार को निर्धारित शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा विधायक रामसूर्या मुंडा के अनुरोध पर महिला कॉलेज के निर्माण हेतु 54 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। जिला प्रशासन ने वर्ष 2023 में खूंटीटोली मौजा में लगभग 5 एकड़ भूमि चिन्हित कर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली थीं। शिलान्यास की पूरी तैयारी, पर विरोध के चलते रोक: सोमवार को महिला कॉलेज भवन का शिलान्यास प्रस्तावित स्थल पर होना था। इसके लिए शिलापट लगाकर सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली गई थीं। हालांकि, शिलान्यास से पहले ही कुछ ग्रामीण अपने-अपने जमीन के कागजात लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और चिन्हित भूमि पर अपना दावा पेश किया। इससे...