मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के अंतर्गत चतुर्थ चरण की एंगीभूत इकाई जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। बुधवार को धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में महिला कॉलेज के लगभग 80 अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की सूचना पूर्व में विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दे दी गई थी। महिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बताया कि पेंशन पदोन्नति एवं अन्य संबंधित लाभों से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं किया गया। इसलिए हम लोग 2 एवं 3 जुलाई को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किए हैं। महिला कॉलेज की अवकाश प्राप्त शिक्ष...