जमुई, जुलाई 6 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने की मांग को लेकर एसपीएस महिला कॉलेज के कर्मियों ने शनिवार को धरना दिया। व्याख्याताओं और कॉलेज कर्मियो ने काला बिल्ला लगाकर विरोध भी किया। प्राचार्या डॉ सुचिता उपाध्याय और व्याख्याता संघ की अध्यक्षा प्रोफेसर बबिता सिंह के नेतृत्व मे आयोजित धरना और विरोध प्रदर्शन मे महाविद्यालय के सभी कर्मियो ने भाग लिया। प्रो. बबिता सिंह ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को लागू करने के प्रति सरकार पूर्णतः उदासीन बनी हुई है। उच्च न्यायालय ने 2008 के पहले नियुक्त सभी महाविद्यालय कर्मियों को यूजीसी के मापदंड के अनुसार वेतनमान देने और पेंशन देने तथा अवकाश प्राप्त एवं मृत कर्मियों को भी इसका लाभ देने का फैसला सुनाया। परंतु सरकार इसे लागू नहीं कर रही है। कर्मियों ने ...