हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा को 'प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2025' सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान 14 नवंबर को देहरादून में होने वाले छठवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल एवं 8वें हिमालयन एजुकेटर्स समिट में दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए उत्तराखंड से केवल चार शिक्षाविदों का चयन हुआ। उच्च शिक्षा के नॉन-प्रोफेशनल संस्थानों की श्रेणी से डॉ. शर्मा चुनी गईं। शिक्षण, प्रशासन, साहित्य और शोध में उत्कृष्ट योगदान देने वाली डॉ. शर्मा के मार्गदर्शन में 15 शोधार्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। जबकि दो कार्यरत हैं। उन्होंने चार पुस्तकें लिखीं। शर्मा को सम्मान मिलने पर प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...