पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया महिला महाविद्यालय में बालिका छात्रावास में प्रशासनिक चूक, वित्तीय अनियमितता, बुनियादी ढांचा से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच समिति बनाई है। इसको लेकर आपके लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने लगातार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच समिति बनाकर पूर्णिया महिला महाविद्यालय में बालिका छात्रावास में प्रशासनिक चूक, वित्तीय अनियमितताओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को लेकर जांच की जाएगी। जांच समिति से 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगा गया है। वहीं दिसंबर माह 2024 में पूर्णिया महिला कॉलेज के हॉस्टल बंद होने को लेकर पूर्णिया महिला महाविद्यालय प्रशासन ने मनमानी तरीके से हॉस्टल...