हल्द्वानी, मई 9 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज और इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय को क्लस्टर मोड में संचालित करने की योजना पर ब्रेक लग गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों से मांगे गए प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस प्रस्ताव में एमबीपीजी कॉलेज में कला और विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने और महिला महाविद्यालय को छात्र-छात्राओं के लिए खोलते हुए वाणिज्य, बीबीए और बीसीए संकाय संचालित करने की योजना थी। निदेशालय की ओर से बीते माह 17 अप्रैल को आदेश जारी कर एक सप्ताह में प्रस्ताव मांगा गया था। इस मामले पर आपके प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने महिला कॉलेज की छात्राओं का पक्ष जाना था। उन्होंने इस प्रस्ताव का खुलकर विरोध करते हुए अपने ही कॉलेज...