हाजीपुर, सितम्बर 9 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (1-8 सितंबर 2025) का सोमवार को भव्य फूड फेयर के आयोजन के साथ समापन किया गया। अंतिम दिन गृह विज्ञान विभाग की ओर से भव्य फूड फेयर का आयोजन हुआ। छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वस्थ, पौष्टिक व्यंजनों का स्टॉल लगाकर बिक्री की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ खानपान की रचनात्मकता सिखाना और पोषण के महत्व को व्यावहारिक रूप से समझाना था, ताकि वे समाज में जागरूकता फैला सकें। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार सिंह के प्रेरणादायी संबोधन से किया। उन्होंने छात्राओं की रचनात्मकता और उत्साह की प्रशंसा की तथा कहा कि आज के इस फूड फेयर में प्रस्तुत स्वस्थ व्यंजन न केवल स्वादिष्ट हैं, बल्कि ये हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं। छात्राओं ...