हल्द्वानी, मार्च 7 -- दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुरू हो गया है। इसमें छात्राओं ने 13 खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। रिया पौडवाल ने 200,400 मीटर रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। उन्होंने छात्राओं को वर्तमान में खेल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज खेल हमारे लिए कितने अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा 200 मीटर दौड़ में रिया पौडवाल प्रथम,करीना द्वितीय,भावना कश्यप तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में रिया पौडवाल प्रथम, निष्ठा आर्य दूसरे,मनीषा तीसरे, 800 मीटर दौड़ में ...