हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। राजकीय महिला महाविद्यालय में नमामि गंगे मिशन के तहत 'गंगा उत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. एके श्रीवास्तव ने इसका उद्धाटन किया। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई कहा कि स्वच्छता कोई अभियान नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग है, जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। शपथ के बाद छात्राओं ने शहर के विभिन्न इलाकों में जागरूकता रैली निकाली। रैली में गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन के नारे लगाकर नागरिकों को जागृत किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि 'घाट पर हाट' के अंतर्गत पहाड़ी उत्पादों व हस्तनिर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए, जो स्थानीय संस्कृति, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बने। कार्यक्रम में वॉलीबॉल, स्लोगन, पोस्टर, मेहंदी, भाषण, रंगोली, निबंध, स...