समस्तीपुर, जून 2 -- समस्तीपुर। शहर स्थित वीमेंस कॉलेज में रविवार को जिला नियोजनालय के पहल पर एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया गया। जॉब कैंप में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 18-26 आयुवर्ग के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन विभिन्न काउंटरों पर कराया। इस दौरान अपना बायोडाटा के साथ जरूरी डाक्यूमेंट जमा कराया। नियोक्ता की टीम ने उनका साक्षात्कार लिया। टीम द्वारा बताया गया कि साक्षात्कार के बाद हर तरह से सफल अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। मंत्री अशोक सिंह के द्वारा यह नियुक्ति पत्र दिलाया जाएगा। अवसर एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नियोक्ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...