समस्तीपुर, जुलाई 6 -- शाहपुर पटोरी। नगर परिषद वार्ड संख्या 20 में अवस्थित आरती जगदीश महिला कॉलेज रोड अब इस कदर जर्जर हो चुका है कि उस सड़क पर वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। लगभग 200 मीटर लंबी यह सड़क चंदन चौक रेलवे क्रॉसिंग को पुरानी बाजार से जोड़ती है। सड़क में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके कारण हल्की बरसात के बाद ही सड़क पर बने सैकड़ों बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है। बरसात में पानी भर जाने के कारण लोगों को सड़क में मौजूद गड्ढे नजर नहीं आते हैं और अक्सर पैदल, साइकिल या बाइक से आने जाने वाले लोग गड्ढे में गिरकर जख्मी हो जाते हैं। इसी सड़क पर अनुमंडल का एकमात्र महिला कॉलेज अवस्थित है। आरती जगदीश महिला कॉलेज आने जाने वाली सैंकड़ों छात्राओं को प्रतिदिन इसी जल जमाव व जर्जर सड़क से होकर कॉलेज आना जाना पड़ता है। जब पुरा...