रामपुर, नवम्बर 2 -- सहकारी बैंक की महिला कैशियर को अश्लील आडियो भेजने और उसको वायरल करने के मामले में शाखा प्रबंधक विनोद कुमार, कैशियर मान सिंह और चपरासी राजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 13 दिन तक चली जांच के बाद की गई है। अजीमनगर क्षेत्र की सहकारी बैंक की शाखा में तैनात महिला कैशियर को 19 अक्तूबर को एक अश्लील आडियो भेजा गया था। यह आडियो शाखा प्रबंधक और शाखा में तैनात चपरासी ने मिलकर बनाया था और कैशियर को भेजा था। इस मामले में महिला कैशियर ने अजीमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रकाश त्रिपाठी ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के आदेश किए थे। कमेटी में बैंक महिला सेल की अध्यक्ष, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और उप प्रबंधक मुख्यालय को शामिल किया गया। कमेटी की ओर से 13 दिन ...