मुंगेर, जून 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मंडल कारा में बंद महिला कैदी मौसम कुमारी के नवजात शिशु की मौत शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान भागलपुर जेएलएनएमसीएच में हो गई। नवजात की मौत के बाद महिला कैदी मौसम कुमारी को पुलिस भागलपुर से लेकर मंडल कारा पहुंची। बता दें कि 14 मार्च 25 को मुफस्सिल थानान्तर्गत नंदलालपुर में हुए एएसआई संतोष सिंह हत्या मामले में रणवीर यादव की पत्नी मौसम कुमारी जेल में बंद थी। 28 मई को मौसम ने मंडल कारा में ही एक नवजात को जन्म दिया। लेकिन जन्म के उपरांत नवजात की तबियत बिगड़ने पर सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू फिर वहां से रेफर कर भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया। नवजात के साथ महिला कैदी मौसम को भी बच्चे के साथ भागलपुर भेजा गया था। 30 मई की रात इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी। जेल अधीक्षक किरण...