जौनपुर, नवम्बर 13 -- सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में उपली पाथने के विवाद में हुई घटना में मृत केवला देवी का गुरुवार की सुबह नौ बजे गोमती नदी के इमलिया घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उपरोक्त गांव निवासी विजय बहादुर यादव और केदारनाथ यादव के विरुद्ध लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। जिसमें वारदात के दिन अधिवक्ता विजय बहादुर के घर की कुछ महिलाएं विवादित स्थल पर उपली पाथ रही थी। उसका केदारनाथ यादव के पक्ष के लोगों ने विरोध किया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों से लाठियां चलने लगीं। जिसमें विजय बहादुर की मां केवला देवी के सिर पर लाठी के प्रहार से गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही गिर गई। उनके चाचा पारस सहित शीला देवी भी घायल हो गईं। तीनों को पीएचसी सिंगरामऊ लाया गया जहां डॉक्टरों ने केवला देवी को मृत घोषित कर दिया था। मृ...