लखनऊ, फरवरी 17 -- बिजनौर के घसियारी मंडी में 28 वर्षीय पूजा की हत्या के मामले में उसका लिवइन पार्टनर मोबाइल बंद कर फरार है। पुलिस की चार टीमें तलाश में दबिश दे रही हैं। वहीं, दो घटनास्थल से मुख्य मार्ग को जाने वाले रास्तों पर लगे सीसी कैमरों की तफ्तीश कर रही हैं। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। वारदात के बाद पार्टनर जेवर और स्कूटी लेकर फरार है। पूजा के पति दिनेश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित लिवइन पार्टनर की तलाश में दबिश दे रही है। बिजनौर थाने के इंस्पेक्टर अरविंद राणा के मुताबिक पूजा गणेश खेड़ा की रहने वाली थी। घसियारी मंडी में उसका मायका था। वह घरों में झाड़ू पोछा का काम करती थी। इसके अलावा मोहनलालगंज के रहने वाले सूरज से उसका प्रेम प्रसंग था। सूरज ने घसियारी मंडी में एक कमरा किराए पर ले र...