शाहजहांपुर, मार्च 8 -- हत्या के मामले में दोषी तीन सगे भाइयों को अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 10 पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही तीनों दोषियों पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मामला शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के शान्तिपुरम गदियाना का है। शासकीय अधिवक्ता श्रीपाल वर्मा ने बताया कि वादी शहनवाज ने 26 जुलाई 2023 को तहरीर दी और बताया कि उसकी बहन खालिदा बेगम की शादी अब से करीब 13 साल पहले मोहल्ला शान्तिपुरम निवासी रकीम के साथ हुई थी। अब से करीब आठ साल पहले खालिदा के पति ने खालिदा को जलाने का प्रयास किया था। तब उस मामले में फैसला हो गया था, फिर खालिदा के पति व सास ने शहनवाज खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा लिखाया था। खालिदा को ससुराल वालों ने अपने मकान से निकाल दिया, तब से मकान को लेकर विवाद चल ...