आगरा, नवम्बर 13 -- शहर के सहावर गेट इलाके के बाजार में एक महिला से उचक्कों ने सोने के आभूषण पार कर दिए। उचक्कों के गुमराह कर फरार होने के बाद उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उसने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी से फुटेज लेकर पुलिस को उपलब्ध कराया है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पार्वती पत्नी दिनेशचंद्र निवासी अट्टा वाली गली सहावर गेट कासगंज ने बताया है कि वह घर से राशन का सामान लेने के लिए निकली थी। छोटी सब्जी मंडी वाली गली के निकट उसे दो लोग मिले और खुद को ज्योतिष आदि बताकर उसके बारे में तमाम जानकारी दे डाली। धीरे-धीर महिला को वह अपनी बातों में लेकर गुमराह करते चले गए। महिला के पास से उचक्कों ने सोने कुंडल ले लिए और उसे गुमराह कर कुछ ही देर में मौके से फरार ...