गुड़गांव, जून 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आईएमटी मानेसर स्थित ढाणा गांव में महिला के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई। आरोप पति पर लगा है। वह मौके से फरार है। सुबह बच्चे ने मां को देखकर शोर मचाया और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी 38 वर्षीय रूपा देवी पति और 13 वर्षीय बेटे के साथ आईएमटी मानेसर स्थित गांव ढ़ाणा में किराए के कमरे में रहती थी। पति राजकुमार मजदूरी करता था। रविवार रात को 13 वर्षीय बेटा छत पर सो रहा था, जबकि पति और पत्नी मकान में नीचे कमरे में सो रहे थे। सोमवार सुबह सात बजे जब बेटा कमरे में पहुंचा, तो मां बेसुध पड़ी हुई थी। सर पर चोट के निशान थे। बच्चे ने मां को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी। इस पर उसन...