संवाददाता, नवम्बर 16 -- यूपी के बहराइच में एक महिला और एक बच्चे के साथ होटल में ठहरे युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला किसी को सूचना देने की बजाए बच्चे को लेकर चुपचाप वहां से चली गई। चेक आउट के दौरान कमरे पर गए स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खुला देखा तो सन्न गया। मैनेजर ने कमरे में जाकर देखा तो वहां युवक का शव बेड पर पड़ा मिला। मैनेजर ने तत्काल पुलिस बुला ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बहराइच देहात कोतवाली के बंजारी मोड़ स्थित होटल में शुक्रवार रात 10:20 बजे बौंड़ी थाने के विस्वां गांव निवासी महीप सिंह उर्फ भज्जी एक महिला और बच...