बहराइच, नवम्बर 15 -- बहराइच, संवाददाता। एक महिला व बच्चे के साथ बंजारी मोड़ स्थित होटल में शुक्रवार रात युवक किराए पर कमरा लेकर रूका। शनिवार सुबह महिला बच्चे सहित चली गई। चेक आउट के दौरान कमरे में गए मैनेजर ने कमरा खुला देख घुसे। तो युवक का शव बेड पर पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला की तलाश की जा रही है। देहात कोतवाली के बंजारी मोड़ स्थित होटल में शुक्रवार रात 10:20 बजे बौंड़ी थाने के विस्वां गांव निवासी महीप सिंह उर्फ भज्जी एक महिला व बच्चे के साथ आए। उन्होंने रात में रूकने को कमरा किराए पर लिया। शनिवार सुबह महिला व बच्चे चले गए। शनिवार दोपहर 11 बजे होटल से चेक आउट के लिए मैनेजर गिरिजेश कुमार यादव ने कमरे का दरवाजा खटखट...