मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर मोहल्ले में एक महिला के साथ मारपीट कर उसको जख्मी कर दिया गया। उसका सदर अस्पताल में कराया गया। घायल महिला के भाई ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत की। इसमें बहनोई और उसके पिता समेत ससुराल के अन्य लोगों को आरोपित किया है। थाने को दिए आवेदन में भाई ने आरोप लगाया है कि बहनोई अक्सर शराब के नशे में बहन से मारपीट करता है। विरोध करने पर ससुराल के अन्य लोग भी मिलकर मारपीट करते है। कई बार थाने में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपितों का मनोबल बढ़ा है। रविवार की रात भी उनकी बहन के साथ आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...