अमरोहा, दिसम्बर 30 -- गजरौला। महिला के साथ मारपीट और बेटियों के साथ छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना बीती 21 अगस्त की है। मामले में थाना पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई थी। जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी एक महिला बीती 21 अगस्त को अपनी दो बेटियों के साथ ई-रिक्शा से गजरौला रिश्तेदारी में जा रही थी। आरोप है कि ई-रिक्शा मोहल्ला अल्लीपुर भूड़ के पास पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो भाइयों समेत तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। महिला के साथ मारपीट की। बेटियों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने छेड़छाड़ की। शोर सुनकर लोग जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पुलिस को तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान प...