लखीसराय, जून 6 -- चानन, निज संवाददाता। चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव में पड़ोसी द्वारा महिला के साथ मारपीट व छेड़छाड़ किया गया। पीड़त महिला द्वारा चानन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़िता सरिता देवी द्वारा दिए आवेदन में कहा गया भंडार निवासी स्व. जय नारायण सिंह के पुत्र रामभरोस सिंह, पत्नी सुनीता देवी एवं बलराम सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार पर पहले भी मारपीट का मुकदमा चानन थाना में दर्ज कराया गया है। जिसका कांड संख्या 62/ 25 है। मारपीट के केस उठाने को लेकर बुधवार की रात करीब दस बजे रामभरोस सिंह अपने 5-6 सहयोगियों के साथ घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट व छेड़छाड़ किया गया। इस दौरान बक्से में रखा एक लाख नगद के साथ ही मेरे गले से करीब 82 हजार की लागत से बनी सोने का चेन छीन लिया। घटना के वक्त घर में मैं अकेली थी ससुर शादी करने ब...