अररिया, दिसम्बर 18 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र के शैदाबाद निवासी शशिकला देवी पति सदानंद पासवान ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने पूर्वाग्रह से ग्रसित हो घर पर हरवे हथियार से आकर लूटपाट मचाने तथा धारदार हथियार से मार कर पति सदानंद पासवान का सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है। दर्ज केस में संतोष पासवान व मंगला पासवान पिता मोती पासवान ग्राम शैदावाद सहित नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। सिकटी थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपी मंगला पासवान व संतोष पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। सूचक घायल दंपत्ति को सिकटी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया है। ...