गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने एक महिला के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता हाजरा के मुताबिक वह अपने पुत्र और पति के साथ चार पहिया गाड़ी से जा रही थी। आरोपियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उनके पुत्र को अगवा करने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि राकिब, मो लतीफ, नसीम, फरीन, समरीन और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की और उनके गले से सोने का सीकड़ लूट लिया। पीड़िता ने उसी दिन कोतवाली ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। देहात कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...