मुजफ्फर नगर, मई 25 -- रविवार को महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे ककरौली थाना क्षेत्र के गांव का बताया गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों पक्षों को थाने लाकर जांच शुरू कर दी है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि रविवार को वह अपने घर पर सो रहा था। तभी ग्राम प्रधान पति उसके घर आया और गाली गलौज करने लगा जब विरोध किया तो ग्राम प्रधान पति व उसके साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव में आई नाबालिग पुत्री व पत्नी के साथ भी आरोपी ने मारपीट की तथा उसके कानों से कुंडल खींच लिए व पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास भी किया। पीड़ित ने आरोपी ग्राम प्रधान पति व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस से करवाई की मांग की। वहीं ...