रामगढ़, जून 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। पछाड़ी निवासी महिला आयशा परवीन ने गिद्दी थाना में पति और ससुराल वालों पर मारपीट करने और घर से निकालने का मामला दर्ज कराई है। आयशा परवीन के लिखित पर गिद्दी थाना कांड संख्या 37/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में पति आशिफ उर्फ फिरोज अंसारी, सास गुलशन खातून, देवर फरीद, जमशेद और अफरोज पर मारपीट कर जहर खिलाने और उपचार कर घर से निकालने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...