सासाराम, मई 9 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बरांव कला गांव में घर में घुसकर महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। महिला के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे। तब आरोपितों ने उसकी सोना की झुमका व गले से मंगल सूत्र नोच लिए। प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप राम ने बताया कि बरांव कला निवासी अशोक कुमार साह की पत्नी सोनी देवी बुधवार को अपने घर में खाना पका रही थी। इस दौरान पड़ोसी अवधेश महतो, राजकुमार व भोला महतो किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुए महिला के साथ उलझ गए। मारपीट करते हुए कान से सोने की झुमका व गले से मंगल सूत्र नोच लिए। बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...