हरिद्वार, मई 16 -- पथरी, संवाददाता। एक्कड़ कलां में महिला के साथ मारपीट करने के मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अनुसार गांव एक्कड़ कलां निवासी ममता पत्नी स्व. रामू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले नौ लोग सुमित पुत्र वेदपाल, सागर पुत्र संजय, राहुल पुत्र भान्ना, अमन पुत्र मोटा, सोनू पुत्र वेदपाल, दीपक पुत्र सज्जा, विनीत पुत्र भरता, गुड्डू पुत्र नानू , करन पुत्र फुल्ला ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व धारदार हथियार से एक जुट होकर मारपीट की है। साथ ही पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...