गोंडा, जुलाई 5 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। स्थानीय ग्राम पंचायत में जमीन कब्जा कर रहे दबंगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दलित महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । पीड़िता ने उमरी थाने में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उमरी निवासिनी दलित महिला सुंदरकली अपनी पुत्रवधू जनका के साथ शौंच के लिए खेत में गई थी। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी तरफ टॉर्च जलाया इसके बाद दोनों उन लोगों से पूछताछ करने लगी तो उन लोगों ने जाति सूचक गाली देते हुए थप्पड़ से मारा पीटा और जानमाल की धमकी दी ।पीड़िता ने तेलहा निवासी कुछ नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ जाति सूचक गाली देने व मारपीट का आरोप लगाते हुए उमरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ...