बरेली, अगस्त 11 -- आंवला। कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब 15 वर्ष पूर्व आंवला के आरिफ के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, ससुर, ननद आदि दहेज को लेकर उसे परेशान करने लगे। कई बार मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पति ने गर्भावस्था में मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया था। चार अगस्त को भी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से प्रहार किया, जो उसके हाथ में लगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...