देवघर, जुलाई 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तो लोढ़िया गांव में एक महिला ने घरेलू हिंसा और मारपीट को लेकर अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि ससुराल में लंबे समय से प्रताड़ना झेलने के कारण वह पिछले 10 दिनों से अपने मायके में रह रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी पति और उनके संबंधियों ने आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार, उसका ससुराल जामताड़ा जिला में है। वहां उसका पति और उसके परिजन लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मारपीट और बदसलूकी से तंग आकर वह मायके लौट आई थी और चित्तो लोढ़िया में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। आवेदन में महिला ने बताया कि 27 जुलाई को उसके पति अपने कुछ संबंधियों के साथ चित्तो लोढ़िया पहुंचे और उसके घर के...