मेरठ, अगस्त 9 -- थाना इंचोली अंतर्गत मस्जिद के पास रहने वाली महिला पर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान पीड़िता की नाबालिक बेटी को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। किश्वर जहां पत्नी ताज मोहम्मद निवासी छप्पर वाली मस्जिद ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले अल्ताफ पुत्र मीरु, मीरु पुत्र मीरुद्दीन, शाहरुख पुत्र रियाजुद्दीन, मंतशा पुत्री सलीम ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से मारपीट कर दी, जिससे पीड़िता को गंभीर चोटे आई हैं। इस दौरान पीड़िता की नाबालिक बेटी आसमा को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा...