हाथरस, नवम्बर 17 -- सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नगला शीसगर में शनिवार की रात नामजदों ने एक महिला को गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में चार नामजद के खिलाफ दर्ज करा दी गई हैं। जानकारी के अनुसार नाहिद पत्नी शकील, निवासी मोहल्ला नगला शीशगर, ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 15 नवंबर को शाम करीब 8:30 बजे वह अपनी बेटी नाजिया के साथ कोर्ट से लौट रही थीं। इसी दौरान मोहल्ले के कबीर पुत्र कफील, हादिस, कसीफा, कफील पुत्रगण रफीक सहित अन्य लोगों ने उन्हें गालियां दीं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडों, सरिया और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में नाहिद का सिर फट गया और उनकी बेटी नाजिया को भी चोटें आईं। वही हदीस हिस्ट्रीशीटर है जिसने जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी श...